Taja Report

रन फॉर यूनिटी में दौडे मंत्री, नेता और अफसर

मुजफ्फरनगर। जनपद में राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। जनपद स्तरीय रन फॉर यूनिटी की शुरुआत टाउन हॉल नगर पालिका परिषद से हुई जिसका शुभारंभ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास और उधमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिला अध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजय कुमार वर्मा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास और उधमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस उस विचारधारा का पुनर्स्मरण है जिसने भारत को सैकड़ों रियासतों से जोड़कर एक अखंड राष्ट्र का रूप दिया। सरदार पटेल का जीवन इस सत्य का प्रतीक था कि जब विचार, उद्देश्य और कार्य एक हो जाते हैं तो असंभव भी संभव हो जाता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस हमें याद दिलाता है कि संविधान के आदर्शों को जीवंत रखने के लिए नागरिक चेतना आवश्यक है। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती उस विचार का उत्सव है जो भारत की विविधता को उसकी शक्ति बनाता है। आज भारत विकसित भारत की ओर अग्रसर है, तब राष्ट्रीय एकता दिवस हमें याद दिलाता है कि विकास की जड़ें एकता में ही निहित हैं। उन्होंने कहा कि आज़ादी के पश्चात किस तरह उन्होंने देश को एकता एवं अखंडता के सूत्र में पिरोया तथा आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी।

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि लौह पुरुष ने अपने दुख सुख के ऊपर देश और हम सभी की परवाह की इसलिए उन्हें लौह पुरुष की पहचान मिली। प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने देश की सबसे विशाल स्मारक लौह पुरुष को समर्पित किया है जो प्रतीक है इस बात का यह देश उनका सम्मान करता है जो देश की सेवा करते है। माननीय राज्यमंत्री ने आह्वान किया कि देश समाज के लिए आज रन फॉर यूनिटी के अवसर पर आज संकल्प ले और कोई ऐसा अच्छा कार्य करे जिसके बल पर प्रदेश और देश का नाम रोशन हो।।
मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास और उधमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरपाल निर्वाल, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री सुधीर सैनी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, जिलाधिकारी  उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्री कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, ने सामूहिक रूपसे रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई जिसमें जनप्रतिनिधि गण एवं प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल, स्वयंसेवी संस्थाएं, नेहरू युवा दल के युवाओं, स्काउट गाइड, स्कूली छात्र छात्राओं सहित अन्य ने प्रतिभाग लिया। इस यात्रा में लोग हाथों में तिरंगा थामे चले और सामूहिक रूप से यह संदेश दिया कि राष्ट्र की एकता तभी सुदृढ़ होगी जब हम सभी नागरिक जागरूक, उत्तरदायी और सक्रिय होंगे। युवाओं का उत्साह देखने लायक था। सैकड़ों छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवकों और नागरिकों ने देशभक्ति के नारों के साथ दौड़ में भाग लिया।
रन फॉर यूनिटी टाउन हॉल नगर पालिका परिषद से शिव चौक नोवेल्टी रोड, अंसारी रोड, महामना रोड से फिर वापस टाउन हाल नगर पालिका परिषद पर समापन किया गया। इसके पश्चात माननीय राज्यमंत्री जी ने रन फॉर यूनिटी में प्रतिभाग लेने वाले नागरिकों व छात्र/छात्राओं को लकी ड्रा के माध्यम से विजेताओं को उपहार दिया गया। इसके पश्चात उपस्थित सभी के द्वारा स्वदेशी अपनाने एवम नशा मुक्ति की शपथ ग्रहण ली गई । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर जनपद भर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें सरकारी विभागों, विद्यालयों, कॉलेजों, पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रीय एकता की शपथ को दोहराया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप,पूर्व विधायक उमेश मलिक,अन्य जनप्रतिनिधि तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, नगर मजिस्ट्रेट श्री पंकज प्रकाश राठौर, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  संदीप कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डा. प्रज्ञा सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी पूनम बिश्नोई, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतिभा शर्मा, जिला कृषि अधिकारी श्री राहुल तेवतिया सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *