मुजफ्फरनगर। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजन मित्तल ने संगठन की मजबूती के साथ एमएलसी चुनाव मजबूती से लड़ने की बात कही है।
रविवार को उन्होंने सभी वार्ड अध्यक्षों को विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय करने के लिए वार्ड स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के साथ अधिक से अधिक वोट बनवाने की जरुरत पर बल दिया। बैठक में इन मुद्दों को लेकर 5 नवम्बर को आयोजित बैठक में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं के भाग लेने का आह्वान किया। कांग्रेस शहर कैंप कार्यालय पर शहर अध्यक्ष रंजन मित्तल एडवोकेट की अध्यक्षता व महासचिव हर्षवर्धन त्यागी के संचालन में बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में आगामी 5 नवम्बर को चरथावल में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत व सांसद इमरान मसूद के आगमन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से यहां पहुंचने का आह्वान किया।


