मुजफ्फरनगर। विधानसभा सदर के आबकारी क्षेत्र स्थित वाल्मीकि बस्ती में आज वर्षों से प्रतीक्षित विकास कार्य पूर्ण हुआ। प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं स्थानीय विधायक कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से निर्मित आरसीसी सड़क का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को यह महत्वपूर्ण सौगात समर्पित की।
यह सड़क लंबे समय से अत्यंत जर्जर स्थिति में थी, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी असुविधा और कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। खासकर बारिश के मौसम में सड़क की हालत और भी खराब हो जाती थी। समाज के प्रतिनिधियों ने कई बार इस विषय को उठाया, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस कार्य को प्राथमिकता के साथ स्वीकृत कर निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करवाया।
लोकार्पण अवसर पर वाल्मीकि समाज की मातृशक्ति ने पारंपरिक तरीकों से पुष्प वर्षा कर मंत्री जी का गर्मजोशी से स्वागत किया। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और युवाओं ने मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्य केवल एक सड़क निर्माण नहीं, बल्कि सम्मान, सुविधा और सामाजिक समरसता की दिशा में एक ठोस कदम है।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि वाल्मीकि समाज हमारी सामाजिक संरचना का महत्वपूर्ण आधार है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि अंतिम पंक्ति तक खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए। यह सड़क केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और भरोसे की प्रतीक है।
मंत्री कपिल देव ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र की अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को भी प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा और हर वर्ग, हर समुदाय को विकास का समान अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक सभासद, समाजसेवी, भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।


