Taja Report

मुजफ्फरनगर होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जड़ौदा में ओपन कराटे चैंपियनशिप का सफल आयोजन

मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जड़ौदा में ओपन कराटे चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज से मुख्य अतिथि श्री प्रवेंद्र दहिया , एम डी एस विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंसूरपुर से संचालक अनिल कुमार शास्त्री विशिष्ट अतिथि श्री सत्य प्रकाश तथा गेस्ट ऑफ ऑनर क्रांतिकारी शालू सैनी राष्ट्रीय अध्यक्ष साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट कराटे कोंच सिंहासन बसंत उपाध्याय , कराटे कोंच सेंसेई निखिल कुमार, ओर कराटे कोंच सेंसेई नीरज सैनी ने सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया , टूर्नामेंट संचालक कराटे कोंच सेंसेई नीरज सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, मुजफ्फरनगर सहित जानसठ ,मेरठ , देवबंद , रोहाना से लगभग 250 खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करतें हुए खेल भावना का परिचय दिया, होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री प्रवेंद्र दहिया जी ने बड़ी प्रशंसा के साथ बताया कि .ये हमारे लिए गर्व की बात है कि होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया उन्होंने नीरज सैनी का होंसला बढ़ाते हुए 3100 रुपए की धनराशि इनाम में दी व सभी बच्चों का होंसला बढ़ाया क्रांतिकारी शालू सैनी सभी अभिभावकों से निवेदन करते हुए कहा कि अपने बच्चो को आत्मरक्षा के लिए जरूर तैयार करे स्पेशली बालिकाओं के लिए उन्होंने कहा कि हमारे देश को पापा की परी नहीं चाहिए शेरनियां ..चाहिए उन्होंने सभी कोच से भी अपील करते हुए कहा कि यदि कोई बच्चा फीस देने में सक्षम नहीं है और उसे सीखने की लग्न है तो हम सबको उसकी मदद करनी चाहिए और ऐसे बच्चे को जरूर सिखाना चाहिए, विशिष्ट अतिथि श्री सत्य प्रकाश रेशु ने सभी छात्रों को अपने जीवन काल कि बात बताते हुए कहा कि आप विवेकानंद जैसा बनना है और मजबूती से आगे बढ़ना है कार्यक्रम में राजू सैनी राष्ट्रीय महासचिव साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट भी उपस्थित रहे , कार्यक्रम के अंत में विजेता खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सभी सहयोगियों ने लाइक्स के उत्साह और निर्देशक की प्रेरणा की और उनके अविस्मरणीय भविष्य की कामना की, इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में नितिन बालियान, संत कुमार , विपिन कुमार, आरती , खुशी पाल , शुभम कुमार, अरुण सैनी , आशु कुमार , सौरभ पिलानिया, अभिषेक त्यागी, आशु कुमार, राज कुमार, अरुण सैनी, जगदीश पास, हर्ष त्यागी, श्री मती नीरज पुंडीर, नीशू , गौरांशी , श्री मती राजकुमारी सैनी , सिहान बसंत उपाध्याय और सेंसेई निखिल कुमार आदि उपस्थित रहे

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *