मुजफ्फरनगर ।श्री श्याम परिवार सुखी a
परिवार समिति की ओर से 39वा श्री श्याम वंदना जन्मोत्सव का भव्य आयोजन कि ंया गया। इस अवसर पर अति विशिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, उपस्थित हुए एवं मुख्य अतिथि के रूप में व्यापारी नेता संजय मित्तल पूर्व जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला भाजपा नेता विशाल गर्ग ,अजय सागर,उपस्थित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ राजीव गर्ग गायत्री ज्वेलर्स एवं अरविंद बंसल मिर्च वालों ने दीप प्रज्वलन कर किया अन्य अतिथियों के रूप में राजेंद्र गुप्ता,प्रमुख चावल व्यापारी दिनेश मित्तल,अंकित गर्ग,अनिकेत जिंदल,आदि लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर जयपुर से प्रसिद्ध भजन गायक मुकेश बांगड़ा ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
कीर्तन के दौरान वातावरण पूरी तरह भक्तिमय रहा। देर रात तक पंडाल “श्याम नाम” के जयघोष से गूंजता रहा।
दरबार की विशेष झलक
महोत्सव में श्याम बाबा का भव्य फूलों से श्रृंगार किया गया। दरबार के बीचोंबीच श्याम बाबा विराजमान थे । महोत्सव में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया मुजफ्फरनगर के आसपास के मंडलों से जैसे ,शामली,बुढ़ाना,गंगोह, पुरकाजी लक्सर मंगलौर रुड़की खतौली मेरठ कैराना मुजफ्फरनगर की ज्यादातर सभी संस्थाओं से प्रेमी आये हुए थे। श्याम प्रेमियों से पंडाल पूरी तरह से भरा हुआ था और कार्यक्रम का समापन गगनभेदी “श्याम बाबा के जयकारों” के साथ हुआ। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति में से मनीष अग्रवाल, संदीप गर्ग, जय भगवान बंसल,अचिन सागर गर्ग विदित गुप्ता, अचिन बंसल, राजीव गर्ग, अचिन जिंदल, विकास गोयल, नरेंद्र गर्ग,संजीव गर्ग, हर्षित अग्रवाल,प्रांशु बंसल, दीपांशु गर्ग, अनुराग गोयल,अवि गोयल, लोकेश बंसल, अमित सिंघल, राजेश कर्नवाल, गौरव गर्ग एवं एकादशी सदस्य उपस्थित रहे।


