मुज़फ्फरनगर। शाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जय सिंह भाटी व उनकी टीम अपराधियों के खिलाफ तो अभियान चला ही रही है साथ ही जुवा सट्टा खेलने वालों पर भी अपनी पहली नजर रखे हुए हैं और पहली नजर रखते हुए ऐसे जारी को गिरफ्तार कर जेल भी भेज रही है और आज भी उच्चअधिकारियों के कुशल एवं प्रभावी नेतृत्व में शाहपुर थाना प्रभारी जय सिंह भाटी के नेतृत्व में उ0नि0 सुनील कुमार,उ0नि0 राहुल कुमार,उ0नि0 ऋषभ,उ0नि0 सेन्सरपाल सिंह व इनकी टीम ने कामयाबी हासिल करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों से सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलने वाले 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14130 रुपये 52 ताश पत्ते व एक प्लास्टिक की कट्टा व फड भी बरामद किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियों व अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बुढाना नेतृत्व में शाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जय सिंह भाटी व उनकी टीम द्वारा कसेरवा नहर पटरी के पास से सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलते 09 अभि0गण को जुए के रुपये,ताश के पत्ते व फड के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ शाहपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है तथा में पकड़े गए अभियुक्त के नाम नौशाद पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर जनपद मु०नगर व दानिश पुत्र मंगता निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर जनपद मु० नगर व आसिफ पुत्र इदरीश निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर जनपद मु०नगर व यासीन पुत्र नूरदीन निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर जनद मु० नगर व आरिफ पुत्र लल्ला निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर जनपद मु०नगर व जावेद पुत्र अमीरुदीन निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर जनपद मु० नगर व फारूख पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर जनपद मु०नगर व शाह आलम पुत्र सत्तार निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर जनपद मु० नगर व वसीम पुत्र घसीटू निवासी ग्राम कसेरवा थाना शाहपुर जनपद मु० नगर है।पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 14130 रुपये व
52 ताश पत्ते व
एक प्लास्टिक की कट्टा एवं एक फड व 09 मोबाइल फोन भी बरामद किये है।


