मुजफ्फरनगर। संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति द्वारा राष्ट्रपति और भारत सरकार के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर के सौंपा गया। जिसमें भारत देश के विरुद्ध कुछ राजनैताओ के द्वारा देश मै अपने भाषणों के द्वारा अराजकता फैलाई जा रही है ऐसे व्यक्तियों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने हेतु ज्ञापन दिया
हमारा भारत देश सभी धर्मो का सम्मान करने वाला एक सुन्दर फूलो के गुलदस्ते के समान सुन्दर गुलदस्ता है जिसमे सभी धर्मो के लोग प्यार और शांति के साथ निवास करते है तथा अपने देश से अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते है परन्तु कुछ राजनैतिक नेताओं के द्वारा अपनी राजनैतिक ईर्ष्या की रोटी सेक कर दूसरे देशो मै चल् रहे अराजकता के माहौल का हवाला देते हुए हमारे देश में भी देश के विरुद्ध अराजकता फैलाने वाले भाषण दिये जा रहे है जो राष्ट्र हित मै नही है देश के हिन्दु,मुस्लिम,सिख,ईसाई,राष्ट्र के प्रति सभी समर्पित है परन्तु ऐसे जनप्रतिनिधि जो राष्ट्र को तोड़ने की बात करते है ऐसे व्यक्तियों पर हम संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति मुज़फ्फरनगर की ओर से राष्ट्र द्रोह का मुकदमा कायम करने का आपसे अनुरोध करते है ओर जो जनप्रतिनिधि इनमे से लोकसभा,राज्यसभा,विधानसभा, या किसी भी सदन के सदस्य हो उन्हे राष्ट्र द्रोही करार देते हुए उनकी सदस्य्ता तत्काल प्रभाव से निलंबित की जानी चाहिए।
अभी हाल मै संजय राउत आदि जैसे जनप्रतिनिधियों के द्वारा अराजकता का माहौल पैदा करने वाले भाषण कि जो नेपाल मै हुआ वो भारत मै भी हो सकता है उन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए व इनकी सदस्य्ता भी समाप्त करनी देश हित मै होगी।
धन्यवाद
मुख्य रूप से ज्ञापन देने वालो मै संयक्त् व्यापार संघर्ष समिति के सरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल,अध्यक्ष संजय मिश्रा,संयोजक शलभ गुप्ता ,जनार्दन विश्वकर्मा,सरदार बलविंदर सिंह,राकेश त्यागी,पवन वर्मा,विक्की चावला,नदीम,राजकुमार कालरा,गौरव सिंघल,संजय गोस्वामी सहित अनेकों व्यापारीगण मौजूद रहे !


