Taja Report

मुजफ्फरनगर लौह पुरुष की 150 वीं जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंत्री कपिल देव ने ली समीक्षा बैठक

मुजफ्फरनगर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ली स्कूल, कॉलेज प्रबंधकों की बैठक ली ।

उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधानसभा मुजफ्फरनगर के कलेक्ट्रेट स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में नगर के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रबंधकों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगामी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती समारोह की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की।

मंत्री कपिल देव ने बताया कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 31 अक्टूबर को देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार पटेल जी की जयंती को भव्य रूप से मनाया जाएगा। यह आयोजन भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रनिष्ठा का जीवंत प्रतीक बनेगा।

बैठक के दौरान नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कपिल देव ने सभी शिक्षण संस्थानों से इस ऐतिहासिक अवसर पर अधिकाधिक विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया, ताकि युवा पीढ़ी सरदार पटेल जी के राष्ट्रनिर्माण में योगदान और उनके ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संदेश को आत्मसात कर सके।

इस अवसर पर मंत्री जी ने बताया कि अपनी विधानसभा क्षेत्र में 31 अक्टूबर 2025 को निम्न प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे —

📅 दिनांक: 31 अक्टूबर 2025

🏃‍♂️ कार्यक्रम: “रन फॉर यूनिटी” (एकता दौड़)

⏰ समय: प्रातः 7:00 बजे

📍 स्थान: टाउन हॉल का मैदान, मुजफ्फरनगर

उन्होंने कहा कि इस “एकता दौड़” में विद्यालयों, महाविद्यालयों, सामाजिक संगठनों, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। यह दौड़ न केवल एकता का संदेश देगी बल्कि सरदार वल्लभभाई पटेल की अद्वितीय राष्ट्रसेवा, दृढ़ नेतृत्व और अखंड भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगी।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस दृढ़ संकल्प, अटूट इच्छाशक्ति और संगठन कौशल से भारत को एक सूत्र में पिरोया, वह प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। आज आवश्यकता है कि हम सब मिलकर उनके विचारों और कार्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं, जिससे राष्ट्रनिर्माण की भावना और मजबूत हो सके।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, बिजेंद्र पाल, कार्यक्रम लोकसभा सहसंयोजक  आशुतोष शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *