मुजफ्फरनगर। “ऑपरेशन सवेरा” के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए नशे के कारोबार के एक किंगपिन की लगभग 10 करोड़ रूपये मूल्य की सम्पत्ति के जब्तीकरण हेतु आदेश प्राप्त किया गया है । 19.08.2025 को थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त अब्दुल कादिर पुत्र जुल्फिकार नि0 जिजौला थाना झिंझाना जनपद शामली को उसके अन्य दो साथियों के साथ कुल 1.15 किग्रा नाजायज स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसके विरूद्ध थाना बुढाना पर मु0अ0स0 341/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमे में दौराने विवेचना जाँच की गई तो अभियुक्त अब्दुल कादिर उपरोक्त द्वारा नशे के अवैध कारोबार से अपने तथा अपनी माता श्रीमति हुसनो पत्नी जुल्फिकार व अपने पिता जुल्फिकार पुत्र यामीन नि0गण जिजौला थाना झिंझाना जनपद शामली के नाम से जनपद बागपत, सहारनपुर तथा मुजफ्फरनगर में 7 अवैध सम्पत्तियाँ अर्जित की गई है, जिनकी वर्तमान में कीमत लगभग 9 से 10 करोड़ रूपये है। उपरोक्त सम्पत्तियों के जब्तीकरण हेतु रिपोर्ट तैयार कर *Competent Authority and Administrator for SAFEM(FOA) Act and NDPS Act, Delhi* को प्रेषित की गई थी । 15.10.2025 को *Competent Authority and Administrator for SAFEM(FOA) Act and NDPS Act, Delhi* का *उक्त अवैध सम्पत्तियों को जब्त करने का आदेश* प्राप्त हुआ है, जो ऑपरेशन सवेरा के अन्तर्गत नशे के कारोबार करने वाले लोगो के विरूद्ध अभूतपूर्व सफलता है। *“ऑपरेशन सवेरा”* के अन्तर्गत नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगो के लिए चेतावनीस्वरूप इस तरह की यह उत्तर प्रदेश में सबसे पहली एवं बड़ी कार्यवाही है ।


