मुजफ्फरनगर। नवीन मंडी स्थल की तिकोना मंडी में वर्षों से लंबित फड़ निर्माण कार्य को लेकर शुक्रवार को व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा। दुकानों के बाहर स्थायी फड़ों के अभाव में व्यापारियों को खासकर बरसात के मौसम में जलभराव व अव्यवस्था से जूझना पड़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए द गुड़ खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल के नेतृत्व में व्यापारियों ने डीडीसी निर्माण खालिद हसन और मंडी समिति सचिव वीरेंद्र चंदेल को मौके पर बुलाया।निरीक्षण के दौरान संजय मित्तल ने अधिकारियों को अवगत कराया कि व्यापारियों की ओर से कई वर्षों से फड़ों के निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला है। उन्होंने बताया कि दुकानों के बाहर जलभराव और अस्थायी ढांचों के कारण व्यापारी और ग्राहक दोनों को भारी असुविधा होती है।व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए डीडीसी निर्माण खालिद हसन ने दो माह के भीतर फड़ों के निर्माण का आश्वासन दिया। उन्होंने साथ आए वरिष्ठ लिपिक मोहन शर्मा को निर्देश दिए कि वे तत्काल नपाई का कार्य शुरू कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि निर्माण प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो सके।मंडी समिति सचिव वीरेंद्र चंदेल ने बताया कि व्यापारियों की मांग पर मंडी समिति द्वारा 10 नए वाटर कूलर उपलब्ध कराए गए हैं, जिन्हें शीघ्र ही मंडी परिसर में स्थापित किया जाएगा। साथ ही मंडी में रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अगले 10 दिनों में 100 नई स्ट्रीट लाइट्स भी पहुंच जाएंगी। स्थानीय व्यापारियों ने अधिकारियों की सक्रियता पर संतोष जताते हुए उम्मीद व्यक्त की कि इस बार केवल आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस कार्यवाही होगी।


