मुजफ्फरनगर। लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को नियंत्रण में करने के लिए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण कर छह कोल्हुओं को सील किया है। टीम को कई कोल्हुओं पर कचरा और अन्य अपशिष्ट जलते हुए पाए गए।
जांच के दौरान छह कोल्हुओं को सील कर दिया गया और संचालकों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुमार्ना लगाया गया। डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर खांडसारी और कोल्हुओं में रसायन और खराब गुणवत्ता की चीनी एवं गुड़ के उत्पादन की भी जांच की गई। टीम ने चरथावल के दीदाहेडी क्षेत्र में मौ. यामीन, मौ. गुलजार, मौ. दिलशाद, मौ. हसनैन, मौ. शकील और हाफीज नौशाद के कोल्हुओं पर प्रतिबंधित ईंधन के प्रयोग का पता लगाया।
Author: Taja Report
Post Views: 65


