मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश बार कौंसिल चुनाव में पूर्व विधायक और बार कौंसिल के पूर्व वाइस चेयरमैन शाहनवाज राना समेत 10 से अधिक अधिवक्ताओं ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।
चुनाव की औपचारिक घोषणा का इंतजार है, लेकिन उम्मीदवारों ने अब से ही जिला बार एसोसिएशन और तहसील स्तर की बार सभाओं में संपर्क बढ़ाना शुरू कर दिया है। सदस्य पद के लिए योगेश कुमार मलिक, विनेश कुमार एडवोकेट, पंडित सुमित कुमार भारद्वाज, प्रदीप मलिक, सानुज मलिक समेत कई संभावित प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं से समर्थन की अपील की है। खतौली, बुढ़ाना और जानसठ तहसील के अधिवक्ता भी इस बार चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।
मैदान में उतरे पूर्व विधायक शाहनवाज राना
पूर्व विधायक और यूपी बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन रह चुके शाहनवाज राना एक बार फिर सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं। उन्होंने जिले के अधिवक्ताओं से मुलाकातें शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि वह प्रथम वरीयता के सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।
शाहनवाज राना हाल ही में जीएसटी टीम पर हमले के मामले को लेकर सुर्खियों में रहे थे और कुछ समय जेल में भी रहे। इससे पहले मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में भी वह आसपा के टिकट से दावेदारी कर चुके थे, हालांकि अंतिम समय में उन्होंने चुनाव से खुद को अलग कर लिया था।


