मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप द्वारा मंगलवार को कच्ची सड़क पर केवलपुरी स्थित माँ भगवती मंदिर परिसर में शिव कांवड़ सेवा शिविर का भव्य उद्घाटन किया गया। इससे पूर्व उन्होंने मंदिर परिसर में भगवान शिव की आराधना करते हुए जलाभिषेक भी किया।
उत्तर प्रदेश रेडिमेड वस्त्र व्यापार एसोसिएशन सदर बाजार, माँ भगवती मंदिर सेवा समिति एवं शक्ति क्लब के द्वारा मंदिर परिसर में सावन मास की कांवड़ यात्रा पर निकले शिव भक्तों की सेवा के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है। शिविर का उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान आने वाले शिवभक्तों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। शिविर में जलपान, विश्राम एवं प्राथमिक चिकित्सा जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शिविर आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि सेवा भावना ही सच्चा धर्म है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सहयोग एवं सद्भाव की भावना मजबूत होती है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा, सभासद श्रीमती कुसुमलता पाल, रविकांत शर्मा, शोभित गुप्ता, बिजेन्द्र गोयल सहित अन्य गणमान्य नागरिक और सेवादार मौजूद रहे।


