मुजफ्फरनगर। पहलवान दिव्या काकरान ने एक इंटाग्राम के एक पोस्ट से खेल जगत से लेकर अपने सभी चाहने वालों को हैरान कर दिया। अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिव्या काकरान ने अपने पति सचिन प्रताप सिंह से तलाक लेने का फैसला किया है। दिव्या काकरान ने तलाक की जानकारी बेहद भावुक अंदाज में अपने सोशल मीडिया हैंडल इंटाग्राम पर पोस्ट की। अभी लोग साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप के तलाक की खबरों से उबर नहीं पाए थे कि दिव्या के पोस्ट से उन्हें बड़ा झटका लगा है। मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर के गांव पुरबालियान निवासी अंतराष्ट्रीय एवं अर्जुन अवार्डी पहलवान दिव्या काकरान का विवाह शामली जनपद के गांव जाफरपुर निवासी राष्ट्रीय बाडी बिल्डर सचिन प्रताप के साथ 22 फरवरी-2023 को मेरठ के एक रिजोर्ट में सम्पन्न हुआ था। योगी सरकार ने पहलवान दिव्या काकरान को जुलाई 2023 में नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्ति दी थी। इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया था। दिव्या काकरान ने अपने सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कभी लोगों के साथ तस्वीरें भी साझा की है। वहीं अब उनका एक नया पोस्ट अपने तलाक को लेकर भी आया है। दिव्या काकरान ने अपने पोस्ट में लिखा कि अपने प्रशंसकों के साथ कुछ निजी बातें साझा करना चाहती हूं। हाल ही में अपने पति सचिन प्रताप सिंह से तलाक लेने का फैसला किया है। ये मेरे जीवन के सबसे कठिन अध्यायों में से एक रहा है, लेकिन इस दौरान स्पष्टता, विकास और शक्ति का अनुभव किया है। साथ ही समर्थकों को बताया कि सब धीरे-धीरे ठीक हो रहा है और आप सबके समर्थन की जरूरत है।


