मुजफ्फरनगर। नगर में अन्नकूट पर्व गली मोहल्लों से लेकर सभी मंदिरों में धूमधाम और भक्ति भाव से आयोजित किया गया। दीपावली के पंच पर्वो में अन्नकुट का विशेष महत्व है। मेरठ रोड पर सदर तहसील प्रांगण में स्थित प्राचीन मंदिर में पूरे श्रद्धाभाव से भगवान को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद वितरित किया गया। हजारों लोगों ने प्रभु का गुणगान करते हुए यहां भोजन प्रसाद ग्रहण किया। पंडित द्वारिका प्रसाद पाराशर, सिद्ध पीठ वाले गुरु जी पंडित संजय कुमार आदि ने धार्मिक क्रियाएं पूजन व महा आरती संपन्न कराई। यहां पर योगेंद्र कंबोज एडवोकेट, डॉक्टर अनुराधा वर्मा, ललित शर्मा एडवोकेट, हेमंत अरोऱा सचिव, रवि जैन कोषाध्यक्ष, सुशील त्यागी, विनोद कुमार, मेहरचंद, बृजमोहन वर्मा, राकेश मित्तलसंजीव काम्बोज (पिन्टू) आदि का सहयोग व योगदान रहा। देर शाम तक अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण करने वालों की लाइन लगी रही।
चरथावल मोड़ स्थित सिद्ध पीठ शनिधाम में भी वृहद स्तर पर अन्नकूट के प्रसाद का आयोजन किया गया। पंडित केशवानंद, सिद्धपीठ वाले गुरु जी पंडित संजय मिश्रा, संतोष मिश्रा आदि ने पूजन पाठ महा आरती कर भोग प्रसाद लगाया। प्रबंध समिति की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद कपूर, ललित मोहन शर्मा, नरेंद्र कुमार साधु, शैलेंद्र विश्वकर्मा, अमित काला, सतीश आदि का मुख्य योगदान रहा।
शामली रोड स्थित सत्संग भवन में भी हर वर्ष की भांति अन्नकूट के पर्व का आयोजन किया गया। पंडित भवानी शंकर शर्मा ने पूजन पाठ कराकर आरती की तथा भगवान का भोग लगाकर सर्वप्रथम साधु संतों को भोजन कराया। इसके बाद श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद का वितरण किया गया। यहां पर अध्यक्ष त्रिलोक चंद गुप्ता, महेंद्र गोयल पेट्रोल पंप वाले, ताराचंद वर्मा, विजय सिंधी, प्रवीण अरोड़ा, सुभाष चंद्र अग्रवाल शिक्षा विभाग वाले, डॉक्टर प्रेम कुमार आदि ने अपनी सेवाएं दी और व्यवस्था बनाए रखने में योगदान दिया।


