मुजफ्फरनगर । चरथावल थाना क्षेत्र से एक अजब-गजब मामला सामने आया है जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार बसपा नेता आबाद त्यागी के बेटे फरदीन को जेल भेजने से पहले पुलिस ने उसके साथ ऐसी ‘मौजमस्ती’ की, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। बताया जा रहा है कि थाने में आरोपी को आम कैदी की तरह नहीं, बल्कि वीआईपी की तरह ट्रीटमेंट दिया गया। फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी आराम से गद्दे पर बैठा है, जबकि पुलिसकर्मी उसके सामने खड़े होकर उसकी सेवा में लगे हैं। यही नहीं, आरोपी को एनर्जी ड्रिंक पिलाई गई और पुलिसकर्मी खुद भी उसके साथ एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए। अब इस वायरल फोटो के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या कानून सबके लिए बराबर है या नेताओं के बेटों के लिए अलग नियम हैं? फिलहाल अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं, लेकिन इस ‘वीआईपी ट्रीटमेंट’ ने पुलिस की छवि पर बड़ा दाग लगा दिया है।
“जहां एक ओर पीड़िता न्याय की आस लगाए बैठी है, वहीं दूसरी ओर आरोपी के साथ पुलिस की मेहमाननवाजी ने पूरे सिस्टम की पोल खोल दी है।”


