मुजफ्फरनगर। महज 20 घण्टे के अन्दर अभियोग का सफल अनावरण करते हुए थाना खतौली पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, लगभग 50 लाख रुपये की फार्चयूनर गाडी व कुल 13 लाख 63 हजार रुपये नगद बरामद किये। वादी अपनी फार्चयूनर गाडी से दिल्ली जा रहे थे, रास्ते में खाना खाने के दौरान ड्राइवर गाडी व गाडी में रखे 13 लाख 65 हजार रुपये लेकर भाग गया था।
आयुष जैन पुत्र विनय जैन निवासी म0न0 49 सविता विहार शकरपुर पूर्वी, दिल्ली द्वारा थाना खतौली पर तहरीर देकर अवगत कराया कि वह अपने चाचा के साथ कलेक्शन के कुल 13 लाख 65 हजार रुपये लेकर अपनी गाडी फार्चयूनर न0 डीएल 07 सी डब्लू 9600 से अपने घर दिल्ली जा रहे थे। गाडी को ड्राईवर प्रेम उर्फ परमेश्वर यादव चला रहा था। रास्ते में खतौली बाईपास पर एसवी पंजाबी ढाबा पर खाना खाने के लिए हम लोग रुके तथा ड्राइवर को भी खाना खाने के लिए बुलाया परन्तु वह नही आया कुछ देर बाद ड्राइवर गाडी लेकर भाग गया जिसमें रुपये भी थे। आवेदक द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना खतौली पर तत्काल मु0अ0सं0 301/2025 धारा 316(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों व सर्विलांस की मदद से अभियुक्त को गाडी मय रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा घटना किये जाना स्वीकार किया गया है, अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* प्रेम उर्फ परमेश्वर यादव पुत्र उपेन्द्र यादव निवासी ग्राम ब्रहमपुर तोले किसनिपटी थाना फुलसपरास जिला मधुबनी बिहार हाल निवासी म0न0 211 कडकडडूमा थाना आन्नद विहार दिल्ली ।


