Taja Report

मुजफ्फरनगर दिपावली के पंच पर्व पर सबको धन-धान्य – सबको मिठाई वितरित करते सत्यप्रकाश रेशू

मुजफ्फरनगर। शुकदेव आश्रम के स्वामी ओमानंद ब्रह्मचारी और हनुमत धाम के महामण्डलेश्रर केशवानंद सरस्वती, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दीपावली के पंच पर्व पर ’’सबको धन-धान्य-सबको मिठाई’’ की परम्परा से मिठाई एवं धन के वितरण को आशीर्वाद दिया। पंच पर्व ’’धनतेरस- छोटे दीपावली- बड़ी दीपावली- गोवर्धन पूजा- भैया दूज’’ पर गत कई वर्षों से ’’सबको धन-धान्य-सबको मिठाई’’की व्यवस्था रेशू परिवार व स्टाफ द्वारा की जाती है। इस वर्ष भी कई संस्थानों, अति पिछड़ो, पिछड़ो एवं मंदिरों में ’’सबको धन-धान्य-सबको मिठाई’’ की व्यवस्था की गई है। जिससे हर कोई पंचपर्व दीपावली हर्षाेल्लास से बना सके।

सनातन धर्म की परंपराओं को दीपावली पर्व पर आगे बढ़ाने की साथ-साथ गंगा घाट, हनुमत धाम, शुकदेव आश्रम, अपना घर, भारतीय नेत्र स्कूल, रेशू चौक, कुष्ठ आश्रम, बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र आदि स्थानों पर ’’सबको धन-धान्य-सबको मिठाई’’ विचार के साथ मिठाई व धन बांटा गया। जिसमे बड़ी संख्या में संतो की साथ – साथ सत्यप्रकाश रेशू व रेशू स्टाफ ने भी भागीदारी की।

सत्यप्रकाश रेशू ने मिठाई एवं धन वितरण करते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर धनतेरस पर दीपावली मनाई और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम सभी को अंदर से प्रसन्नता देते हैं। सत्यप्रकाश रेशू ने सभी से सबका साथ-सबको धन-धान्य-सबको मिठाई की बात संतो के आर्शीवाद से पूरी कराई।

हनुमान धाम के महामण्डलेश्रर केशवानंद सरस्वती, शुकदेव आश्रम के महंत ओमानंद, अपना घर व भारतीय नेत्र स्कूल के संचालकों को सत्यप्रकाश रेशू की ’’सबको धन-धान्य-सबको मिठाई’’ देने की योजना बहुत अच्छी लगी। इस विचार से पहले भी अनेकों साधन संपन्न लोग मिठाई व पैसे का बड़ी संख्या में अनजान व जरूरतमंद लोगों को वितरण करते रहे हैं। ’’सबको धन-धान्य-सबको मिठाई’’ विचार में जब तक मिठाई व पैसा रहता है तभी तक बांटते रहते हैं।

अनगिनत संतो, महिला, ग्रामीणों ने ’’सबको धन-धान्य-सबको मिठाई’’ पर अपनी प्रसन्नता जताई। रेशू टीम में जोगिंदर हुड्डा, बबलू अग्रवाल, रमन शर्मा, अतुल कौशिक, योगाचार्य नवनीत, सुमित मिश्रा, मनीष भारती, नैनसी गर्ग, मनोज शर्मा, लोकेश कश्यप आदि उपस्थित रहे।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *