मुजफ्फरनगर। भगत सिंह रोड पर स्थित पुरानी तहसील मार्किट के बेसमेंट में जलभराव के कारण हुए व्यापारियों के नुकसान के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप ने मार्किट के व्यापारियों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को समझने का काम किया। दुकानों पर जाकर उन्होंने नुकसान की जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि समस्या के समाधान के साथ ही वो शासन स्तर से इसके लिए संभाव मुआवजा या राहत दिलाने का भी प्रयास करेंगे। से मुलाकात कर जलभराव की समस्या पर चर्चा की। उन्होंने व्यापारियों को इस समस्या से निजात दिलाने और उनके नुकसान की भरपाई के लिए शासन-प्रशासन से बात करने का आश्वासन दिया।
व्यापारियों ने बताया कि बीते तीन दिनों की लगातार बारिश के कारण भगत सिंह रोड की बेसमेंट में बनी दुकानों में 7-8 फीट तक पानी भर गया था, जिससे दुकानदारों का सामान भीग जाने के कारण भारी नुकसान हुआ है। समस्या सुनने के बाद गौरव ने कहा कि मार्किट में बेहतर जल निकासी के लिए नगरपालिका परिषद् की ओर से व्यवस्था बनाने का काम किया जायेगा। इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम को सुव्यवस्थित बनाने के जो भी सुझाव व्यापारियों ने दिए हैं, तकनीकी अधिकारियों के साथ उन पर चर्चा करते हुए काम कराया जायेगा। गौरव स्वरूप ने कहा कि व्यापारियों के नुकसान का मुआवजा दिलाने के लिए वे शासन-प्रशासन के समक्ष मामला उठाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि दुकानदारों को उनके नुकसान की भरपाई के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा इसके साथ ही इस समस्या का समाधान कराने के लिए भी प्रयास होंगे।


