Taja Report

मुजफ्फरनगर ट्रेड़िग के नाम पर 65 लाख रुपये की ठगी करने वाला मध्यप्रदेश का शातिर ठग गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने जनपद के एक व्यक्ति से 65 लाख रुपये ठगी करने वाले एक शतिर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जनपद की साइबर टीम पुलिस ने शातिर ठग को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया शातिर ठग टेलीग्राम के माध्यम से लोगों क ट्रेड़िग का लालच देकर उनसे ठगी को अंजाम देता था । गिरफ्तार किये गये ठग की पहचान अजहरउल्ला पुत्र इशरत अल्ला निवासी मौहल्ला गुलाबगंज थाना कैण्ड, जनपद गुना, मध्यप्रदेश के रुप में हुई हैं । अजहरउल्ला ने इस ठग ने पहले तो जनपद के व्यक्ति को टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़ा उसके बाद उसे कमाई का लालच दिया और उससे कुल 65 लाख रुपये की ठगी कर ली । जैसे ही ठगी का आभास उक्त व्यक्ति को हुआ उसने उसकी सूचना तुरन्त थाना साइबर को इसकी सूचना दी। थाना साइबर टीम द्वारा इस संबद्ध में मु0अ0स0 35/2024 धारा 318(4) बीएनएस व 66डी आईटी एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही कर शातिर ठग मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अजहरउल्ला द्वारा प्रयोग किये गये बैंक खाते में 01 करोड 68 लाख 27 हजार 837 रुपये का लेनदेन होना ज्ञात हुआ है, जिनके विरुद्ध एनसीआरपी साइबर पोर्टल पर कुल 36 शिकायतें दर्ज है, जिनमें कुल 11 करोड 21 लाख रुपये की धोखाधढी हुई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अजहरउल्ला के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

इस शतिर ठग को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुल्तान सिंह,निरीक्षक प्रदीप कुमार उप निरीक्षक गौरव चौहान, आकाश चौधरी, बालकिशन, राहुल कुमार आदि पुलिस टीम शामिल रही।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *