मुजफ्फरनगर/खतौली। ट्रेन में चेन स्नेचिंग
करने वाले गिरोह दो सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद चोरी के आभूषण खरीदने के आरोपी एक सर्राफा व्यापारी और इसके साथी युवक को गाजियाबाद एसओजी और जीआरपी ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गाजियाबाद एसओजी और जीआरपी की संयुक्त छापामार कार्यवाही से कस्बे के सर्राफा व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद एसओजी और जीआरपी ने ट्रेन में चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को रविवार को हिरासत में लेकर इनसे सख्ती के साथ पूछताछ की।बताया गया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने ट्रेन में महिला के गले से खींची गई सोने की चैन को कस्बे के एक सर्राफा व्यापारी व्यापारी को बेचे जाने की स्वीकारोक्ति की। जिसके बाद गाजियाबाद एसओजी और जीआरपी दोनों अभियुक्तों को कस्बे के बडा बाज़ार लेकर पहुंची। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर ग़ाजियाबाद एसओजी और जीआरपी टीम ने कोतवाली पुलिस को साथ लेकर बड़ा बाज़ार स्थित जुमा मस्जिद के पास रहने वाले एक सर्राफा व्यापारी की दुकान पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया।पुलिस यहां से एक सर्राफा व्यापारी और इसके साथी को हिरासत में लेकर कोतवाली वापस लौट गई। चर्चा है कि गाजियाबाद एसओजी और जीआरपी ने चोरी के आभूषण खरीदने के आरोपी सर्राफा व्यापारी के यहां से ट्रेन में महिला के गले से खींची गई सोने की चैन भी बरामद की है। आरोपी सर्राफा व्यापारी को पाक साफ बताकर इसे छुड़ाने के लिए कुछ लोग देर रात तक थाने में सक्रिय थे।


