मुज़फ्फरनगर। जिला कारागार में गैंगस्टर एक्ट के तहत बंद नफीस कालिया गैंग के गुर्गे नईम धोबी (52) की मौत हो गई है। नईम, खालापार निवासी थे और हाल ही में दिल की बीमारी के चलते मेरठ के एक अस्पताल में उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद उन्हें जिला कारागार वापस लाया गया, जहां इलाज पूरा होने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई।
नईम के बेटे नदीम ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता को दो साल की सजा हुई थी और एक परवाना भी जेल पहुंच चुका था, जिससे उनकी शीघ्र रिहाई होनी थी। हार्ट की समस्या के चलते जेल प्रशासन ने उन्हें मेरठ में भर्ती कराया, जहां सर्जरी के दौरान उनके दिल में छल्ले डाले गए। नदीम के अनुसार, इलाज पूरा नहीं हुआ था, फिर भी जिला जेल के डॉक्टरों ने उन्हें जल्द छुट्टी दिला दी।
नदीम ने बताया, “हमें सुबह 6 बजे जेल से फोन आया कि अब्बू की मौत हो गई है, लेकिन उनकी मौत रात में ही हो गई थी। यह साफ तौर पर लापरवाही का मामला है।”


