मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में मोहल्ला पीपल वाला निवासी 22 वर्षीय आस मोहम्मद अंसारी उर्फ मुन्ना ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया गया है कि शनिवार को आस मोहम्मद अपनी पत्नी सानिया से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। बताया जा रहा है कि वीडियो कॉल के दौरान किसी अज्ञात कारण से आस मोहम्मद ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। हजारों किलोमीटर दूर बैठी पत्नी के शोर मचाने के बावजूद वह कुछ नहीं कर सकी। उसके शोर मचाने पर परिवार के लोगों ने रियाद में ही कार्यरत मृतक के मामा इकराम अंसारी को इसकी जानकारी दी। जब इस घटना की सूचना मिली, तो वे मौके पर पहुंचे और आस मोहम्मद को फांसी पर लटका पाया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
Author: Taja Report
Post Views: 249

