मुजफ्फरनगर । रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), थाना कोतवाली नगर पुलिस, स्थानीय अभिसूचना इकाई व बॉम्ब डिस्पोजल स्कवॉड द्वारा कांवड मार्ग पर किया फ्लैग मार्च साथ ही शिव मंदिर के आस-पास व कांवड मार्ग पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान।
अवगत कराना है कि कांवड यात्रा–2025 को निर्विघ्न, दुर्घटनामुक्त तथा सकुशल सम्पन्न कराने एवं कानून व सुरक्षा व्यवस्था सुदढ रखने के लिये मुजफ्फरनगर पुलिस पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में आज दिनांक 11.07.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), स्थानीय अभिसूचना इकाई, बॉम्ब डिस्पोजल स्कवॉड के साथ थानाक्षेत्र कोतवाली नगर में कांवड मार्ग पर फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान शिव चौक व आस-पास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। पुलिस बल द्वारा मार्ग पर खडे वाहनों, संदिग्ध वस्तुओं, शिव मंदिर के आस-पास चेकिंग की गयी साथ ही कांवडियों से वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम पूछी गयी तथा कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी।


