मुज़फ्फरनगर। छपार टोल प्लाजा मामले में पूर्व प्रमुख विनोद मलिक ने मांगेराम त्यागी के खिलाफ छपार थाने में कराया रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया है। इस में प्रतिमाह एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है।
विनोद मलिक ने शिकायत में कहा है कि दिनांक 19-09-2025 में टोल प्लाजा छपार के सीनियर मैनेजर को गंभीर चोटें व डिप्टी मैनेजर की अपरहण कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी, इस घटना को लेकर दिनांक 20-09-2025 को समय करीब 09.00 बजे सुनील उर्फ मांगेराम त्यागी पुत्र हरिशंकर निवासी गांव कुतुबपुर व परविंदर पुत्र राजकुमार गांव विजोबरा व् दीपक पुत्र वेद सिंह गांव विजोबरा तीनो थाना छपार के निवासी है उक्त व्यक्तियों ने टोल प्लाजा कर्मचारियों को उकसाकर टोल राजस्व वसूली बंद करवा दी। इसकी सुचना मिलते ही में अपने साथियो सहित मौके पर पहुंचा व प्रशासनिक अधिकारी भी वार्ता के लिए मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों व हमारे बीच में वार्ता होकर टोल प्लाजा सुचारू करने पर सहमति बन गई । उसी समय करीब 11.00 बजे सुनील उर्फ मांगेराम त्यागी ने अपने बदमाश साथियों सहित जो थाने के हिस्ट्री शीटर भी है मौके पर जाकर टोल राजस्व वसूली नहीं होने दी और सुनील उर्फ मांगेराम त्यागी व उसके साथियों द्वारा गाली गलोच करते हुए व मुझे जान से मरने की धमकी देते हुए मेरे ऊपर अनैतिक कार्य करने का दबाव बनाया और कहा टोल प्लाजा पर लगे अयोग्य व बिना पुलिस वेरिफिकेशन के क्रमचारी रखने पड़ेंगे, और इनके द्वारा टोल प्लाजा वसूली करीब 16 घंटे तक नहीं होने दी जिसमे करीब 15 लाख की राजस्व हानि हुई व सरकारी कार्य बाधित किया गया, और मेरे से टोल चलाने की एवज में प्रति माह 1 लाख रूपए रंगदारी मांगी गयी और कहा तभी टोल वसूली शुरू करने दी जायेगी, उक्त व्यक्तियों से मेरे टोल प्लाजा कर्मचारियों व् मुझे जान-माल का खतरा है सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें।

