मुजफ्फरनगर। 11वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग द्वारा जनपद स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन डी०ए०वी० इन्टर कालेज आर्य समाज रोड में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा उत्तर प्रदेश सरकार सोमेंद्र तोमर एवं विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत वीरपाल सिंह निर्वाल तथा नोडल अधिकारी मण्डलायुक्त सहारनपुर मंडल सहारनपुर अटल कुमार राय, मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण द्वारा दीप प्रज्वलित कर श्री धनवन्तिरी की स्तुति कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मा० राज्यमंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा उत्तर प्रदेश सरकार श्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि आज का दिन योग दिवस का हर्ष का विषय है, देश के माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो शुरुआत की पूरे विश्व में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज की जो थीम है एक पृथ्वी पूरे स्वास्थ्य को लेकर ऐसी सोच किसी की हो सकती है, सिर्फ भारतीय संस्कृति की हो सकती है, यदि कुटुंब वासुदेव की बात करने वाली यदि कोई संस्कृति है तो हमारी भारतीय संस्कृति है। उन्होंने कहा कि सर्वे भवंतु सुखीमय यानी सब सुखी हो ऐसी सोच और विचार यदि किसी संस्कृति की हैं, वह भी हमारी भारतीय संस्कृति की हैं। उन्होंने कहा कि योग हमारे लिए बहुत ही लाभकारी है देश के प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया कि आज हम विश्व गुरु बनने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का हमेशा यह प्रयास रहा की विकास हो और विरासत हो और स्वस्थ भी हों हम सभी लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर योग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि व मुनियों ने कहा की सबसे बड़ा धन है तो वह है निरोगी शरीर, हम स्वस्थ हैं, जब हमारा तन स्वस्थ है तो मन भी स्वस्थ रहेगा और काम व सेवा भी उसी भाव से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज हम विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बने हैं,और देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं, हम अच्छे मन से योग प्रतिदिन करें, जिससे हमारा शरीर हमेशा स्वस्थ रह सके।
मण्डलायुक्त सहारनपुर मंडल सहारनपुर श्री अटल कुमार राय ने कहा कि आज 21 जून को योग दिवस के रूप में मना रहे हैं, हमारे माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को संयुक्त राष्ट्र संघ ने मान्यता दी, माननीय प्रधानमंत्री जी ने जब प्रस्ताव रखा था,उस समय विश्व के 193 देशों ने इसका समर्थन किया था और आज हम सभी लोगों के लिए सभी भारतवासियों के लिए यह गर्व का क्षण है, आज पूरा विश्व योग कर रहा है,आज हम वर्तमान काल में दुनिया को योग सीखा कर जो हमारे विश्व गुरु की ख्याति थी, हमें विश्व गुरु के रूप में जाना जाता था, वह पहचान पुनः स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा की योग हमारे शरीर को स्वस्थ न करता है, बल्कि हमारे मन और आत्मा को इन दोनों को भी शरीर के साथ एक समन्वयं बनाकर एक संतुलित विकास करता है। उन्होंने कहा कि योग हर वर्ग और हर आयु के लिए आवश्यक है,सभी को योग लाभकारी है, इसलिए योग जरूर करना चाहिए जिससे हम स्वस्थ रहे।
मंच संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डा० राजीव कुमार द्वारा किया गया तथा योगाभ्यास कार्यकम श्री सुमित सिरधना, योग प्रशिक्षक, श्री विजय कुमार, कु० शिवि त्यागी श्रीमती प्रभा नगाईच (पंतजलि) एवं श्रीमती सोनिया लूथरा (आर्ट आफॅ लिविंग) द्वारा योगाभ्यास कराये। जिसमें योगा प्रोटोकॉल के अनुसार सूक्ष्म व्यायाम, विभिन्न प्राणायाम एवं ध्यान कराया गया। योग दिवस के कार्यक्रम में लगभग 3200 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति रही। योग सप्ताह 15 जून 2025 से 20 जून 2025 तक जनपद के समस्त विद्यालयों में योग से सम्बन्धित प्रतियोगियाओं जैसें रंगोली, स्लोगन, भाषण, योगाभ्यास एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
डा० इसम पाल, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी एवं डा० अक्षय कुमार कात्यायन जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी द्वारा माननीय अतिथिगणों का धन्यवाद देते हुए कार्यकम के समापन किया गया।
राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यकम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं प्रशासन, नगर मजिस्टेट, मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी,अपर जिला सूचना अधिकारी एवं यौगिक संस्थायें पंतजलि योगपीठ एवं आर्ट आफॅ लिविंग के प्रतिनिधि, आयुष विभाग एवं अन्य विभागों के समी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।


