मेरठ। ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के नाम पर दबंगई मामले में चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर कर दिए गए हैं।
ज्ञात हो कि रविवार को तेजगढ़ी चौराहे के पास मंत्री के कार्यालय के पास कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराना ने राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर कपड़ा व्यापारी सत्यम रस्तोगी के साथ दबंगई दिखाते हुए अभद्र व्यवहार किया था। मंत्री के करीबी भाजपा नेता ने व्यापारी से गाली-गलौज कर सड़क पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई और उनकी कार में तोड़फोड़ की थी। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने यह सब किया गया। पुलिस ने आरोपी को रोकने की जहमत नहीं उठाई। एसएसपी ने इस मामले में कीर्ति पैलेस चौकी प्रभारी गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल चेतन और कांस्टेबल बृजेश को लाइन हाजिर कर दिया।

Author: Taja Report
Post Views: 108

