मुजफ्फरनगर । USA व RUSSIA के ब्रॉन्डेड हेल्थ सप्लिमेन्ट को फर्जी तरीके से तैयार कर बाजार में बेचने व लोगों की सेहत से खिलवाड करने वाले 02 अभियुक्तों को थाना खालापार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कब्जे से लगभग 1.5 करोड के नकली हेल्थ सप्लिमेन्ट (प्रोटीन, ओमेगा, क्रेटीन, कैप्सूल्स आदि) व भारी मात्रा में कच्चा माल, स्टीकर, रैपर आदि बरामद, इन सभी पर MADE IN RUSSIA, USA, JAPAN अंकित है।
थाना खालापार पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र खालापार स्थित मौहल्ला किदवईनगर सरईया मदरसो वाली गली में बनी एक फैक्ट्री/मकान में कुछ लोग नकली हेल्थ सप्लिमेन्ट बना रहे है। इस सूचना पर थाना खालापार पुलिस दिनांक 12.08.2025 को उक्त फैक्ट्री/मकान में पहुंची तथा भारी मात्रा में नकली हेल्थ सप्लिमेन्ट को बरामद कर 02 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण ने स्वीकार किया गया कि उनके द्वारा नकली हेल्थ सप्लिमेन्ट बनाये जाते थे। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. आसिफ सैफी पुत्र शमशेर सैफी निवासी 1422/100 किदवईनगर थाना को0नगर मु0नगर स्थायी पता हरसौलिया पट्टी पूरबालियान थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर उम्र लगभग 26 वर्ष।
2. जावेद पुत्र शमशेर सैफी निवासी 1422/100 किदवईनगर थाना को0नगर मु0नगर स्थायी पता हरसौलिया पट्टी पूरबालियान थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर उम्र लगभग 37 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
1. स्टीकर व रैपर PSYCHOTIC GOLD STANDARD MADE IN RUSSIA, ADVANCED MYODROL MADE IN USA
2. स्टीकर व रैपर HGH GOLD STANDARD MADE IN RUSSIA, OSTARINE MADE IN RUSSIA,
3. स्टीकर व रैपर TUDCA MADE IN RUSSIA, IGF – 1 MADE IN RUSSIA , RAPIDCUTS MADE IN JAPAN,
4. बार कोड स्टीकर UNAZAG PHARMA
5. MRP व मैनूफैक्चरींग के स्टीकर
6. SERIOUS GOLD STANDARD MADE IN RUSSIA DISTRIBUTED BY UNZAG PHARMA के कुल 07 डब्बे प्रत्येक डिब्बे का वजन 2.75 कि0ग्रा डिब्बे पर लिखा है सील पैक
7. SERIOUS GOLD STANDARD MADE IN RUSSIA DISTRIBUTED BY UNZAG PHARMA के कुल 04 बाल्टी प्रत्येक बाल्टी का वजन 4.5 कि0ग्रा
8. 10 बाल्टी खाली बिना मार्का रंग सफेद
9. BCAA + AMINO GOLD STANDARD AMINO ACID MADE IN RUSSIA DISTRIBUTED BY UNZAG PHARMA के कुल 23 डिब्बे प्रत्येक डिब्बे का वजन 300 ग्राम
10. MONOHYDRATE GOLD STANDARD MADE IN RUSSIA CREATINE DISTRIBUTED BY UNZAG PHARMA के कुल 22 डिब्बे प्रत्येक डिब्बे का वजन 250 ग्राम सील पैक मिले
11. FORMULA 1 GOLD STANDARD MADE IN RUSSIA DISTRIBUTED BY UNZAG PHARMA के कुल 06 डिब्बे प्रत्येक डिब्बे का वजन 210 ग्राम
12. L-CARNITINE GOLD STANDARD MADE IN RUSSIA DISTRIBUTED BY UNZAG PHARMA के कुल 22 डिब्बे प्रत्येक डिब्बे का वजन 450 एमएल
13. SUNLINE ALASKA OMEGA- 3 MADE BY USA कैप्सूल के 125 प्लास्टिक की शीशी सील बन्द जिसपर MADE IN USA
14. 15 प्लास्टिक की डिब्बी जिसमे पीले रंग के कैप्सूल है
15. एक पारदर्शी पिन्नी मे पीले रंग के कैप्सूल भरे है जो दिखने मे SUNLINE ALASKA OMEGA- 3 जैसे है जिनका कुल वजन 4.2 कि0ग्रा लगभग
16. HGH 50 CAPSULE UNZAG PHARMA MADE IN RUSSIA कुल 08 डिब्बी
17. OSTARINE 50 CAPSULE UNZAG PHARMA MADE IN RUSSIA कुल 10 डिब्बी
18. PARAMOIAC MADE IN USA DRAGONS PHARMA कुल 115 डिब्बी
19. YK – 11 UNZAG PHARMA MADE IN RUSSIA कुल 31 डिब्बी
20. DROLL UP UNZAG PHARMA MADE IN RUSSIA कुल 17 डिब्बी
21. TT 701 UNZAG PHARMA MADE IN RUSSIA कुल 12 डिब्बी
22. IGF 1 UNZAG PHARMA MADE IN RUSSIA कुल 04 डिब्बी
23. एक पिन्नी मे कैप्सूल रंग सिल्वर वजन करीब 2 कि0ग्रा0
24. 01 ड्रम मे ड्रम सहित कुल कच्चे पदार्थ का कुल वजन 28.400 किग्रा लगभग
25. ड्रम न0- 02 मे ड्रम सहित कुल कच्चे पदार्थ का कुल वजन 26 किग्रा लगभग
26. ड्रम न0- 03 मे सफेद रंग का कच्चा पदार्थ ऊपर तक भरा है
27. ड्रम न0- 04 मे ड्रम सहित कुल कच्चे पदार्थ गोलिया का कुल वजन 26.5 किग्रा लगभग
28. ड्रम न0- 05 मे ड्रम सहित कुल कच्चे पदार्थ का कुल वजन 22.5 किग्रा लगभग
29. 01 छोटे ड्रम मे कुल कच्चा पदार्थ गोलिया जिसका ड्रम सहित कुल वजन 29.4 किग्रा लगभग
30. दुसरे छोटे ड्रम मे कच्चा पदार्थ गोलिया भरी है जिसका ड्रम सहित कुल वजन लगभग 29.5 किग्रा है
31. 01 एमआरपी स्लीप निकालने का प्रिन्टर रंग काला जिसके ऊपर की तरफ TSC TTP244 PRO मार्का की चिट लगी है
32. 01 इलैक्ट्रोनिक तराजू
33. 01 ड्राईयर मशीन
34. 01 टेप काटने वाली मशीन हरे रंग की
35. 01 पैकिंग की छोटी मशीन जिसका रंग संतरी जिसपर MAPACK लिखा है
36. 01 काले रंग का बाक्स जिसके अन्दर एमआरपी प्रिन्ट निकालने वाली मशीन जिसको प्रोडेक्ट पर लगाया जाता है
37. 01 पैकिंग की बडी मशीन पाऊच को पैक करने वाली
38. 01 कैपसूल भरने वाली मशीन मय 03 डाई प्लेट
39. 01 सफेद कट्टा चमचो से भरा हुआ
40. 03 पैकेट सफेद रंग के डब्बे जिनकी कुल संख्या 36 है
41. 02 पैकेट काले रंग के डब्बे जिनकी कुल संख्या 24 है
42. 01 सफेद कट्टा जिसमे सफेद व लाल रंग के भरे हुए कैप्सूलो से भरे है जिसका कुल वजन लगभग 9.5 किग्रा
43. 01 पार्दर्शी पैलोथीन मे सफेद रंग का पाऊडर जिसका कुल वजन लगभग 9.5 किग्रा है
44. 01 लैपटोप एचपी कम्पनी
45. 01 कैलकूलेटर
46. 01 बडा पिन्नी का मंडल जिसकी कुल चौडाई 01 बालिस्त 6 अंगुल है
47. 01 छोटा पिन्नी का बंडल जिसकी कुल चौडाई 08 अंगुल है
48. 01 सबसे छोटा पिन्नी का बंडल जिसकी चौडाई 06 अंगुल है
49. 01 पैलोथिन मे 01 किग्रा गहरे हरे रंग के कैप्सूल खाली
50. 01 पैलोथिन मे 100 ग्राम पार्दर्शी कैप्सूल खाली
51. 01 पौलोथिन मे हल्के हरे रंग के कैप्सूल जिनका कुल वजन 45 ग्राम है खाली
52. 01 पौलोथिन मे गोल्डन रंग के भरे हुए कैप्सूलो के छोटे पैकट जिसमे प्रत्येक पैकेट का वजन 50 ग्राम है जिनका कुल वजन लगभग 4.3 किग्रा है जो बिना मार्का के है
*53.*01 पोलेथिन मे गोल्डन रंग के खाली कैप्सूल जिनका कुल वजन लगभग 8 किग्रा है
54. 01 पोलोथिन मे पीले रंग के खाली कैप्सूल है जिनका कुल वजन 4.6 किग्रा है
55. 01 पोलोथिन मे लाल रंग के खाली कैप्सूल जिनका कुल वजन 3.4 किग्रा है
56. 01 पोलोथिन मे 02 किग्रा सिल्वर रंग के खाली कैप्सूल है
57. 01 पोलोथिन मे काले रंग के कैप्सूल खाली जिनका वजन लगभग 600 ग्राम है
58. 01 पोलोथिन मे नीले रंग के खाली कैप्सूल जिनका कुल वजन लगभग 560 ग्राम है
59. 01 पोलोथिन मे सफेद रंग का कच्चा पदार्थ है जिसका कुल वजन 9.8 किग्रा है
60. एक बार कोड कैनरा बैंक
61. 74 काली डिब्बी गोल्डन रंग के कैप्सूल से भरी हुई जिनके ऊपर कोई मार्का नही है
62. 10 मोहर
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0सं0 146/25 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/274/275 बीएनएस व 60/63 कापीराईट एक्ट थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
अभियुक्तगण ने दौराने पूछताछ बताया कि हमारे पास हर्बल पावर फार्मेसी के नाम से न्यूट्रासूटिकल व स्पलीमेन्ट का मैन्यूफैक्चरिंग का लाईसेंस है जिसकी आड मे हम दोनो भाई के पास पैसे कमाने के लिये विभिन्न कम्पनियो के नकली रैपर बनवाकर अपने फैक्ट्री मे ही इनको तैयार करते है और कच्चा माल लाकर उसको मिश्रित कर असली स्पलीमेन्ट की तरह अच्छे दामो पर बाजार मे बेचते है तथा हम उस प्रोडेक्ट के नाम को चुनते है जो कम प्रचलन मे है और अच्छे दामो मे बिकता है । हमारे पास रशीया व यूएसए की मैनूफैक्चरींग का माल नही आता है लेकिन हम खाली डब्बे व कच्चा माल मंगाकर व उनके लेवल छपवाकर व बजार से कीमत पता कर उसी के आधार पर अपने यहा एमआरपी प्रिन्ट तैयार कर देते है और डिमांड के अनुसार आनलाईन या जो कोई ग्राहक लेने आता है उसके अच्छे खासे दामो मे बेच देते है । जो माल हमारे पास से बरामद हुआ है इसमे हमारी लागत 15 से 20 लाख रुपये के लगभग की है तथा इस माल की बाजार मे किमत लगभग 1.50 करोड रूपये है ।


