बुलंदशहर । जिले के शिकारपुर क्षेत्र के कैलावन गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने श्मशान घाट के पास एक संदिग्ध कार को देखकर घेराबंदी की। कार में मौजूद बीजेपी नेता राहुल बाल्मीकि एक शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। ग्रामीणों ने मौके पर ही दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल बाल्मीकि ग्रामीणों से माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि राहुल बाल्मीकि वर्तमान में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री हैं। घटना के बाद से वे फरार हैं और पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नेता अपनी राजनीतिक हैसियत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और इस तरह की घटनाएं समाज में गलत संदेश दे रही हैं। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है, वहीं पुलिस पर भी कार्रवाई को लेकर सवाल उठने लगे हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक किसी प्रकार की विधिक कार्यवाही या गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है। ग्रामीणों की मांग है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसे मामलों पर रोक लगाई जा सके।


