मुजफ्फरनगर। बिजनौर गंगा बैराज का तटबंध टूटने की कगार पर है। रिसाव बढ़ने के चलते मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे को बस और ट्रक के लिए बंद कर दिया गया है। फिलहाल कार और बाइक निकल रही हैं, लेकिन पुलिस ने साफ कर दिया है कि हालात बिगड़ते ही यह मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
बिजनौर में गंगा नदी का कटान जारी है जिसने 300 मीटर तक तटबंध को काट दिया है। प्रशासन ने बाढ़ की आशंका को देखते हुए नवलपुर बैराज और चंदपुरा बंगाली कालोनी को खाली करने का आदेश दिया है। सिंचाई विभाग के गंगा की तेज धारा के कारण प्रयास विफल हो रहे हैं। तटबंध को बचाने के लिए रातभर मेहनत करने वाले मजदूर अब थक चुके हैं। पेड़ और कट्टे पास में पड़े हैं, लेकिन उन्हें टूटे हुए हिस्से तक पहुंचाने का रास्ता नहीं बचा है। जेसीबी और अन्य मशीनें भी खड़ी रह गई हैं। अब यह मान लिया गया है कि तटबंध का टूटना लगभग तय है। हालात की गंभीरता को देखते हुए आसपास के गांवों में चिंता बढ़ गई है। तटबंध टूटने पर कई गांव सीधे जद में आ सकते हैं। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से प्रभावित गांवों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कोई ठोस रणनीति अभी तक सामने नहीं आई है।


