मुजफ्फरनगर। बहन से विवाद के बीच दो भाईयों ने उसका गला दबाने की कोशिश की। इस दौरान बचाव में आए भानजे की हत्या कर दी गई।
शहर के प्रेमपुरी में मामाओं ने मिलकर अपने ही 11 महीने के भांजे की सनसनीखेज हत्या कर दी। उन्होंने अपनी सगी बहन का भी गला दबाकर हत्या की कोशिश की। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई।
प्रेमपुरी निवासी पार्वती देवी पत्नी सुनील अपनी विवाहित बेटी छोटी (पत्नी विजय) और 11 माह के नाती अभिषेक के साथ किराए के मकान में रह रही थीं। सोमवार को पार्वती के दो बेटे आकाश और अरविंद, निवासी गांव बड़ाबद, थाना बड़ौत जिला बागपत घर पर आए हुए थे।रात के समय किसी घरेलू विवाद को लेकर आकाश और अरविंद का अपनी बहन छोटी से झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों भाइयों ने मिलकर छोटी का गला दबाकर उसकी जान लेने का प्रयास किया। इसी बीच मासूम अभिषेक भी उनके निशाने पर आ गया, जिसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई।


