
मुजफ्फरनगर। भैया दूज का पर्व उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाया, आरती उतारी और उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी। वहीं, भाइयों ने भी बहनों की कुशलक्षेम पूछते हुए उनकी रक्षा का वादा किया। बसों और रेलगाड़ियों में मारा मारी रही।
दूसरी ओर जिला जेल परिसर में बहनों की कतार लगी रही। कई बहनें व्रत रखकर आई थीं और भाई को टीका करने के बाद ही उन्होंने व्रत खोला। लंबे समय बाद हुए इस मिलन के दौरान कई बहनों की आंखें नम हो गईं, और माहौल भावुकता से भर गया।
कारागार प्रशासन ने त्योहार के लिए विशेष इंतज़ाम किए थे। सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखी गई — मिलने आने वाले सभी परिजनों की तलाशी ली गई और उन्हें निर्धारित समय पर अंदर भेजा गया।
Author: Taja Report
Post Views: 91


