Taja Report

प्रेमिका का हाथ पकड़ा तो दोस्त को गोली मार कर नहर में फेंका

मेरठ। दोस्त की प्रेमिका का हाथ पकडने की सजा जान देकर चुकानी पडी। लावड़ कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी उमेर को दोस्त घर से बुलाकर ले गया। एक अन्य युवक उसके साथ था। तीनों दोस्तों ने गंगनहर के किनारे बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी। इसी दौरान उसके सिर में पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया।

पुलिस के अनुसार 22 जून को उमेर को ईशा और शाकिर ने फोन करके बुलाया और अपने साथ ले गए थे। इसके बाद से उमेर घर नहीं लौटा तो भाई आलमगिर ने बस्ती के ही उमेर के दोस्त ईशा और शाकिर पर अपहरण कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। ईशा का एक युवती के साथ प्रेम चल रहा था। एक दिन उमेर ने युवती का हाथ पकड़ लिया। ईशा ने उसकी इस हरकत को देख लिया। इस पर ईशा ने उसी दिन उसे फोन करके घर से बुलाया और घूमने जाने की बात कहकर उसे सरधना के पास अटेरना ले गया। वहां उसकी हत्या कर शव नहर में फेंका दिया।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को कब्जे में ले लिया। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है और दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। शव की बरामदगी में पुलिस की एक टीम लगी है।

Taja Report
Author: Taja Report

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *