मुजफ्फरनगर। शहर में चल रहे नुमाइश मेले में जंपिंग झूले में युवक फंस गया। मुश्किल से उसे निकाला गया।
पहले से आशंका चली आ रही थी कि इन झूलों से हादसे हो सकते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रशासन को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए और सुरक्षा प्रबंध कडे करने चाहिए।
बताया गया है कि इन झूलों में असुरक्षा की शिकायत भी की गई थी लेकिन प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया। मेले में आम जनता की जमकर लुटाई हो रही है।
Author: Taja Report
Post Views: 509


