मुजफ्फरनगर। पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत, मादक पदार्थों की तस्करी कर अवैध सम्पत्ति अर्जित करने वाले अभियुक्त की सम्पत्ति (अनुमानित कीमत करीब 10 करोड़ रूपये) की जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले अभियुक्तगण के विरूद्ध श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के अन्तर्गत दिनांक 19.08.2025 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त अब्दुल कादिर पुत्र जुल्फकार निवासी ग्राम जिजोला थाना झिंझाना, शामली हाल पता ग्राम रसूलपुर थाना कोतवाली देहात सहारनपुर को उसके अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था जिनके कब्जे से करोडों रूपये कीमत की स्मैक बरामद की गयी थी। अभियुक्त द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/विक्रय कर करोडों रूपयों की अवैध सम्पत्तियां अर्जित की गयी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु तथा अवैध आर्थिक लाभ से अर्जित की गयी सम्पत्तियों के जब्तीकरण हेतु कार्यवाही के लिये पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अब्दुल कादिर उपरोक्त द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी कर अर्जित की गयी सम्पत्तियों की जांच की गयी तथा अब्दुल कादिर तथा उसके परिजनों के नाम पर अर्जित की गयी ऐसी सम्पत्तियों की चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार की गयी तथा पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट – 1985 की धारा 68(F) के तहत उक्त सम्पत्तियों के जब्तीकरण हेतु सक्षम प्राधिकारी SAFEM(FOP)A, 1976 &NDPS ACT 1985, NEW DELHI को रिपोर्ट प्रेषित की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस द्वारा उक्त सम्पत्तियों के जब्तीकरण हेतु सक्ष्म प्राधिकारी के समक्ष प्रभावी पैरवी एवं साक्ष्य प्रस्तुत किये गये। साक्ष्यों के आधार पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा यह पाया गया कि उक्त अभियुक्त ने मादक पदार्थों की तस्करी के माध्यम से अवैध रूप से धन अर्जित कर स्वंय तथा परिजनों के नाम पर सम्पत्तियां खरीदी गयी हैं। इस पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा दिनांक 15.10.2025 को अभियुक्त अब्दुल कादिर उपरोक्त द्वारा स्वंय तथा परिजनों के नाम पर मादक पदार्थों की विक्रय कर जनपद सहारपुर, मुजफ्फरनगर व बागपत में अर्जित की गयी 05 अवैध सम्पत्तियों के जब्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे।
आज दिनांक 18.10.2025 को सीजिंग एवं फ्रीजिग अथॉरिटी न्यायनिर्णायक प्राधिकारी दिल्ली द्वारा सम्पत्तियों के जब्तीकरण हेतु प्रदत्त आदेशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना श्री सुभाष अत्री तथा श्री अमन कुमार नायब तहसीलदार बुढाना के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त अब्दुल कादिर उपरोक्त द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से धन अर्जित कर खरीदी गयी सम्पत्तियों पर निर्धारित प्रारूप में नोटिस तैयार कर सदृश्य स्थान पर नोटिस/बोर्ड लगाये गये तथा सम्पत्तियों को बेचने व खरीदने व खुर्द-बुर्द न करने के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार- प्रसार किया गया।
अभियुक्त अब्दलु कादिर उपरोक्त जब्त की गयी सम्पत्तियों का विवरण-
♦️546.55 वर्ग मीटर का आवासीय भूखण्ड, मुजफ्फरनगर।
♦️एक आवासीय दोमंजिला मकान 307.50 वर्गमीटर, मुजफ्फरनगर।
♦️कृषि भूमि 0.068 हेक्टेयर, मुजफ्फरनगर।
♦️344.44वर्गमीटर का आवासीय भूखण्ड, बागपत।
♦️156.8 वर्गमीटर का दोमंजिला आवासीय मकान, सहारनपुर।
*उपरोक्त सभी संम्पतियों की अनुमानित कीमत करीब 10 करोड रूपये है।*


