मुजफ्फरनगर। आपरेशन सवेरा के तहत थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा नशीली दवाओ के कारोबार करने वाले वांछित अभियुक्त अनुज कुमार उर्फ भोला सैनी पुत्र सुन्दरपाल सैनी निवासी गली नं0- 8 न्याजुपुरा वार्ड नं0- 8 रामलीला टीला थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को 1200 नशीली गोलियों Alprazolam Tablet के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त थाना सिविल लाइन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 242/25 धारा 8/21/22/29 एन.डी.पी.सी.एक्ट में वांछित था।
थाना सिविल लाईन पुलिस को ए0एम0 मेडिकल स्टोर कच्ची सड़क पर नशे के इंजेक्शन लगाने की सूचना प्राप्त हुई, इंजेक्शन लगाने वाले व्यक्ति जिसका नाम राहुल था, अभियुक्त के द्वारा अपने घर व अपने पडोसी सुमित के घर पर बगैर वैद्य औषधि लाईसेंस प्राप्त किये अवैध रूप से औषधियों का भण्डारण किया हुआ है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए नगर मजिस्ट्रेट , सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर तथा औषधि निरीक्षक सहारनपुर की टीम व थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को उनके मसकन से विभिन्न प्रकार की मनः प्रभावी एवं स्वापक तत्वों से निर्मित औषधियो के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह इन नशीली दवाओं को अनुज कुमार उर्फ भोला सैनी से लेते है। आज दिनांक 22.10.25 को थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त अनुज कुमार उर्फ भोला सैनी को मुखबिर की सूचना पर मॉल रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 1200 Alprazolam Tablet बरामद की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
*1.* अनुज कुमार उर्फ भोला सैनी पुत्र सुन्दरपाल सैनी निवासी गली नं0- 8 न्याजुपुरा वार्ड नं0- 8 रामलीला टीला थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर
*गिरफ्तार अभियुक्त अनुज कुमार उर्फ भोला सैनी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0- 242/25 धारा – 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर
2.मु0अ0सं0 – 0766/2021 धारा 120-B, 167, 420 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर
3.मु0अ0सं0- 0051/2024 धारा 22, 29, 60, 8 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर
4.मु0अ0सं0 0150/2024 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर
5.मु0अ0सं0 917/20 धारा 363/376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट व 3(2)(V) SC/CT ACT
*बरामदगी का विवरण –*
▪️1200 नशीली गोलियां Alprazolam Tablet


