मुजफ्फरनगर। थाना भोपा पुलिस द्वारा थाना भोपा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 344/25 धारा 305(a),331(3) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुये चोरी के माल पैसो के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
थाना भोपा पुलिस द्वारा दिनांक 17-1। 0-2025 को अज्ञात चोर द्वारा वादी मुकदमा श्री साजिद पुत्र स्व0 मोहसीन निवासी ग्राम मोरना थाना भोपा मु0नगर की दूकान का गल्ला तोलडकर 37 हजार रु0 की चोरी कर ले जान के सम्बन्ध में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 344/25 धारा 305(a),331(3) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 24-10-25 को मुखविर की सूचना पर यविन्द्र पुत्र राजपाल निवासी मौ0 तिहाई शुगर मिल के सामने कस्बा व थाना मवाना जिला मेरठ को लव पैरडाइज बैंकट हाल से 100 मीटर आगे शुक्रताल रोड पर गिरफ्तार किया।
Author: Taja Report
Post Views: 76


