मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने आईआईए मुज़फ्फरनगर चैप्टर के पूर्व चेयरमैन कुश पुरी को वर्ष 2025-26 के लिए नेशनल सेक्रेटरी नियुक्त किया है। यह पद एसोसिएशन के संचालन एवं नीति निर्धारण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने इस अवसर पर कहा कि कुश पुरी लंबे समय से औद्योगिक क्षेत्र में सक्रिय हैं और आईआईए के विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने संगठन की गतिविधियों को एक सशक्त दिशा दी है। उनकी नियुक्ति से संगठन को सशक्त नेतृत्व और नई ऊर्जा प्राप्त होगी। नेशनल सेक्रेटरी नियुक्त किए जाने पर कुश पुरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, “मैं इस महत्वपूर्ण पद को स्वीकार करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। अध्यक्ष दिनेश गोयल के नेतृत्व में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा।


