कुशीनगर। 2 युवकों की दिल की डोर इस कदर जुड़ी कि एक ने दूसरे के लिए लिंग परिवर्तन करा लिया. उसके बाद दोनों ने मंदिर में विधि-विधान के साथ सात फेरे ले लिए. अब घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं शादी की पूरी प्रक्रिया कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पूरा मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव का है. जहां प्रेम और सोनू एक दूसरे पर दिल हार बैठे. प्यार ऐसा कि एक पल की जुदाई बर्दाश्त नहीं. ऐसे में प्रेम के प्यार में पागल सोनू ने लिंग परिवर्तन करा लिया और सोनिया बन गई. जिसके बाद दोनों ने शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचा ली. इस दौरान दोनों ने जिंदगी भर साथ निभाने की कसम खाते हुए सात फेरे लिए. जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकार्ड कर लिया और वायरल कर दिया.
Author: Taja Report
Post Views: 120


