Taja Report

एसएसपी ने यातायात माह नवम्बर-2025” का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मुजफ्फरनगर। यातायात नियमों के प्रति जनमानस में जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष नवम्बर माह को “यातायात माह” के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 01.11.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में दीप प्रज्वलित कर “यातायात माह नवम्बर-2025” का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर एनसीसी के अधिकारी कर्नल श्री प्रवीण भाल, पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ के. मिश्रा, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री रविन्द्र प्रताप सिंह, रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रभात सिंन्हा , सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री सुशील कुमार मिश्रा, सीएफओ श्री अनुराग कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री ऊदल सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि यातायात माह के दौरान जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान संचालित किया जाएगा। इसके अंतर्गत विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया जाएगा। साथ ही सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट, काली फिल्म, नो एंट्री उल्लंघन एवं अन्य नियम विरुद्ध गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

एसएसपी द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स एवं पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई तथा सभी से अपील की गई कि –

*1. शराब के नशे में वाहन न चलाएं 🚫*

*2. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें 📵*

*3. वाहन मोड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें*

*4. सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  एवं कर्नल  प्रवीण भाल द्वारा यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों एवं चौराहों से होते हुए शिव चौक पर संपन्न हुई।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को डिस्प्ले व प्रदर्शन के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा यातायात माह के सफल संचालन हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

 

Taja Report
Author: Taja Report

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *