श्रीकाकुलम। शनिवार को आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी पर जुटी भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में दस श्रद्धालुओं की मौत हो गई। कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई। राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर ने इस हादसे पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए घायलों के बेहतर इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। राज्यपाल ने कहा कि यह अत्यंत दुखद और हृदयविदारक घटना है, जिसे लेकर पूरे राज्य को गहरा आघात पहुंचा है।
Author: Taja Report
Post Views: 64

