Taja Report

उद्यमिता अपनाए तो किसानों में आयेगी खुशहाली, रोजगार का होगा सर्जन – धर्मेन्द्र मलिक

समुजफ्फरनगर । आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन भूराहेड़ी पुरकाजी में किया गया । गोष्ठी का संचालन अवनीश चौहान जी एवं अध्यक्षता कँवरपाल जी द्वारा की गईं थीं। गोष्ठी का आयोजन योगेंद्र पंवार द्वारा किया गया

बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि वर्तमान में खेती करना चुनौतिपूर्ण कार्य है। छोटे खेत के कारण मशीनीकरण संभव नहीं है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बासमती चावल, गुड जैसे उत्पाद देश और दुनिया में पहचान रखते है लेकिन मूल्य संवर्धन का कार्य नहीं होने से किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।

मलिक ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण का हब बन सकता है लेकिन सरकार को मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग का कार्य करना होगा। आज लोग गुणवत्तापूर्ण भोजन के लिए कुछ भी कीमत देने को तैयार है लेकिन गुणवत्ता की गारंटी होनी चाहिए।

आज किसान बेमौसम की सब्जियां पैदा करता है। बेमौसम की सब्जियां फ्रेश होती है इनके बाजार को तलाशने की जरूरत है। सरकार ग्रामीण पर्यटन एवं ग्राम पंचायत में कृषि उत्पादों को ब्रांड, पैकिंग, परिवहन की सुविधा दे तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश कृषि उत्पाद वाशिंगटन में भी धूम मचा सकता है।

किसानों को बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाना होगा अगर बच्चे प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते तो रोजगार संभव नही है। बच्चों को हमे खेती में उद्यमिता अपनाने के लिए प्रेरित करना होगा।

बैठक को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, मांगेराम पंवार, सतेंद्र चौहान, गुड्डू नंगली, बिजेंद्र बालियान, दानिश प्रधान, प्रवीण पंवार, नीरज मलिक दानिश प्रधान, नरेशपाल दरोगा रामनिवास ठाकुर रामनिवास सहित कई लोगों ने संबोधित किया।

गोष्ठी में रतन सिंह चेयरमैन, ऋषिपाल, संत कुमार, राजू प्रधान, नसीम, रिजवान एडवोकेट, राजपाल सिंह,शहजाद, रमेश प्रधान अर्शी खान, विपिन त्यागी,जगबीर सिंह, सुमित दोहड़, शालू सहित सैकड़ों किसान शामिल रहे।

इस अवसर पर योगेंद्र पंवार भूराहेड़ी को पुरकाजी ब्लॉक का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *