मेरठ। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हाईवे पर हुए सड़क हादसे में बाल बाल बच गये।
बताया गया है कि हरीश रावत अपने निजी वाहन से देहरादून से दिल्ली की ओर जा रहे थे। उनकी कार कंकरखेड़ा क्षेत्र में पहुंची तो एक वाहन ने सामने से कट मार दिया। रावत के कार चालक ने कार को बचाने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण बिगड़ने से वह अन्य गाड़ियों से टकराते हुए डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। पुलिस ने तुरंत दूसरी गाड़ी की व्यवस्था की, जिसमें उन्हें सुरक्षित गंतव्य तक भेजा गया। उन्हें चोट नहीं आई है।
Author: Taja Report
Post Views: 74

