मेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय किकबाँक्सिंग एसोसिएशन मेरठ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय किकबाँक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमे *आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल* के विभिन्न आयु वर्ग एव भार वर्ग के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया, विद्यालय के छात्रों ने अपने शानदार कौशल का प्रदर्शन किया अपने वर्ग में छात्र *सात्विक मलिक* ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी खिलाडी को परास्त करके *स्वर्ण पदक* पर कब्ज़ा किया तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपने स्थान को सुरक्षित किया | वही विद्यालय के *छात्र पुष्पराज चौधरी एवं हनी रूहेला* ने दमदार मुकाबले में *सिल्वर पदक* अपने नाम किया | *छात्र तेजस* ने सराहनीय प्रयास करते हुए *ब्रॉन्ज पदक* अपने नाम किया | विद्यालय की स्पोर्ट्स इंचार्ज मिस पिंकी के दिशानिर्देशन में बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय के साथ साथ अपने अभिभावकों एवं जिले का नाम रोशन किया |
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य ने विजेताओ को विद्यालय की और से पुरस्कृत करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की निदेशक श्री सुघोष आर्य (एड.) ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बधाई और भविष्य के लिये आशीर्वाद दिया |


