Taja Report

आत्मनिर्भर भारत की ओर एक और कदम–आईं आईं ए कैंपस कनेक्ट पोर्टल शुरू

 

*आईआईए कैंपस कनेक्ट पोर्टल का राष्ट्रीय शुभारंभ: मुजफ्फरनगर चैप्टर की ऐतिहासिक पहल*

*आईआईए बना उद्योग और युवा शक्ति के बीच सेतु*

*युवाओं और उद्योग जगत को जोड़ने वाला आईं.आईं.ए कैंपस कनेक्ट पोर्टल राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च*

*केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं आईंआईंए राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने किया पोर्टल का शुभारंभ*

*मुजफ्फरनगर से निकली पहल, राष्ट्रीय स्तर पर बनी उदाहरण–आई आईंए कैंपस कनेक्ट पोर्टल*

 

*युवा शक्ति और उद्योग के बीच बनेगा सेतु : आईंआईंए कैंपस कनेक्ट पोर्टल*

लखनऊ/मुजफ्फरनगर। कल इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की 311वीं केंद्रीय कार्यकारिणी समिति (CEC) की बैठक लखनऊ स्थित आईआईए भवन, गोमती नगर में संपन्न हुई। इस अवसर पर आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा विकसित एक नई पहल “आईआईए कैंपस कनेक्ट पोर्टल” का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ किया गया।

 

इस पोर्टल का शुभारंभ माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल एवं आईआईए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश गोयल ने संयुक्त रूप से बटन दबाकर किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने अपने संबोधन में पोर्टल की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस पोर्टल से युवा शक्ति को अवश्य लाभ मिलेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पोर्टल प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में रोजगार सृजन और कौशल विकास का एक प्रभावी माध्यम बनेगा।

 

इस अवसर पर आईआईए मुजफ्फरनगर के चैप्टर चेयरमैन अमित जैन ने पोर्टल की उपयोगिता पर प्रकाश डालने से पहले अपने चैप्टर की लंबित समस्याओं – अमन रोलिंग मिल, प्लासा होटल एवं दयाचंद इंजीनियरिंग की रुकी हुई सब्सिडी – के शीघ्र समाधान हेतु केंद्रीय नेतृत्व से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आईआईए कैंपस कनेक्ट पोर्टल उद्योग एवं शैक्षणिक संस्थानों के बीच मजबूत सेतु का कार्य करेगा। इस पोर्टल के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण, रोजगार एवं इंडस्ट्री इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे एमएसएमई क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी और “आत्मनिर्भर भारत” के विज़न को सशक्त आधार प्राप्त होगा।

 

पोर्टल निर्माता एवं आईआईए मुजफ्फरनगर के स्पेशल सेक्रेटरी तथा आईआईटी पटना के स्नातक अमन गुप्ता ने पोर्टल की विशेषताएं बताते हुए कहा कि यह पोर्टल उद्योग जगत, शिक्षा जगत और प्रशासन के बीच सहयोग को नई दिशा देगा। साथ ही यह युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुसार अवसर प्रदान कर प्रदेश व देश के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगा।

 

बैठक में यह मत व्यक्त किया गया कि आईआईए कैंपस कनेक्ट पोर्टल भविष्य में प्रदेश सरकार की कौशल विकास योजनाओं तथा केंद्र सरकार की स्टार्टअप और एमएसएमई नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करने में सहायक सिद्ध होगा। यह पहल न केवल मुजफ्फरनगर चैप्टर के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक रोल मॉडल के रूप में सामने आएगी।

 

इस बैठक में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों के साथ-साथ मुजफ्फरनगर चैप्टर से चेयरमैन अमित जैन, सेक्रेटरी राहुल मित्तल, स्पेशल सेक्रेटरी अमन गुप्ता, आईवाईसी (आईआईए युवा विंग) के कैप्टन अनमोल अग्रवाल तथा जॉइंट सेक्रेटरी राज शाह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *